लघु और मझौले समाचार पत्रों की प्रसार संख्या की जांच का आदेश वापस


जयपुर। राजस्थान के जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की प्रसार संख्या के जनसंपर्क निदेशालय की और से जारी आदेशों को वापस लेने के आदेश दे दिए हैं। डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आदेश के कई बिन्दू व्यवहारिक नहीं थे, इसलिए पत्रकारों के हित में ये कदम उठाया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सदैव लघु एवं मंझले समाचार पत्रों को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं। 
डॉ. रघु शर्मा ने यह जानकारी राजस्थान समाचार पत्र सम्पादक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल उनसे मिले। डॉ. रघु शर्मा से मिलने वालों में एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामसुंदर तंवर, उपाध्यक्ष रजनीश शर्मा, महासचिव कमलेश गोयल एवं पत्रकार विमलेश शर्मा शामिल थे। 
 ज्ञातव्य है कि डीआईपीआर ने हाल में 6 जनवरी को सभी जिला जनसंपर्क अधिकारियों को लघु एवं मध्यम  समाचार पत्रों की प्रसार संख्या जांच के आदेश जारी किए थे उसमें 22 बिन्दू थे जिनमें कई बिन्दू अव्यवहारिक  थे।


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित