जम्मू के सभी 10 जिलों में पोस्टपेड पर इंटरनेट सेवा बहाल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद लागू किए गए प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं। प्रशासन ने अब प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा बहाल कर दी है। साथ ही पोस्टपेड पर इंटरनेट भी बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा 36 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर में विकास संबंधी कार्यों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दौरा करेंगे। जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल ने बताया कि बारीकी से समीक्षा के बाद प्रशासन ने आदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही जम्मू के सभी 10 जिलों में पोस्टपेड पर इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। हालांकि, अभी बडगाम, गंडरबल, बारामुला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।



इसके साथ ही शनिवार से गुरुवार के बीच 36 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर जाएंगे। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने जानकारी दी थी इस दौरे का मकसद आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। रेड्डी ने बताया था, 'मैं कश्मीर के स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों में जाऊंगा। हम उन्हें प्रशासन ने पिछले 5 महीने में जो विकास कार्य किए हैं, उनके बारे में बताएंगे।'


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन