​विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर 'पानीपत' को मिली ज़ोरदार उछाल 

जयपुर। निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की हालिया रिलीज़ फ़िल्म  'पानीपत'को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार उछाल मिली है।  पिछले दो दिनों से इस फ़िल्म को लेकर राजस्थान और दूसरे राज्यों में जो विवाद उठा, उससे फिल्म के कलेक्शन अचानक बढ़ गए। पहले दिन इस फिल्म  ने लगभग 4. 12 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं शनिवार को मूवी ने लगभग 6 करोड़ रुपए की कमाई की और रविवार को लगभग सभी स्थानों पर फिल्म हॉउसफुल रही।


फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है । बॉक्स ऑफिस पर पानीपत अच्छी कमाई कर रही है। संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म की कहानी ऐतिहासिक घटना पर आधारित है इसलिए फिल्म के साथ विवाद भी जुड़ गया है।


राजस्थान में फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी जारी है। फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची शासक बताने का विरोध हो रहा है। इसके अलावा फिल्म में सूरजमल का ब्रज के अलावा अन्य भाषा बोलने का भी विरोध हो रहा है। ​लोगों का कहना है कि ​फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है जो गलत है, जबकि इस किरदार को इतिहास के अनुसार दर्शाया जाना चाहिए था।


भरतपुर के पूर्व महाराजा और राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पानीपत फिल्म में जाट महाराज सूरजमल के चरित्र को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस मामले में राजस्थान के जाट समुदाय ने आंदोलन की भी धमकी दी है। राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी फिल्म में महाराजा सूरजमल के दिखाए गए किरदार का विरोध करते हुए उसे ठीक करने की मांग की है।


भरतपुर के पूर्व महाराजा और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का चित्रण 'पानीपत' फिल्म में बेहद गलत तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा, 'मैं महाराजा सूरजमल जाट की 14वीं पीढ़ी से हूं। वास्तविकता यह है कि पेशवा और मराठा जब पानीपत युद्ध हारकर लौट रहे थे तो महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी ने 6 माह तक संपूर्ण मराठा सेना और पेशवाओं को अपने यहां पनाह दी थी। मेरा सरकार से निवेदन है कि एक कमेटी बना दी जाए कि यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर अगर कोई फिल्म बनाई जाती है तो ऐसी मूवी को रिलीज करने से पहले उसके परिवारजनों और समाज से अनुमति ली जाए'।


फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'पति पत्नी और वो' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम भूमिका में है। बड़े पर्दे पर एक साथ रिलीज हुई दोनों फिल्मों की रेस में 'पति पत्नी और वो' काफी आगे निकल गई है।



Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा