स्मिता की बरसी पर भावुक हुए राज बब्बर

अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने अपनी दिवंगत पत्नी स्मिता पाटिल की बरसी पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। हिंदी सिनेमा की बेहतरीन ऐक्ट्रेस में एक मानी जाने वाली स्मिता की 33वीं बरसी 13 दिसंबर को थी। राज बब्बर ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर स्मिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। 



इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दो दशक पहले, तुम खामोशी से चली गईं। हर साल यह दिन मुझे याद दिलाता है कि तुम हर गुजरते हुए साल के साथ ज्यादा याद आओगी।' राज बब्बर की इस पोस्ट पर उनके और स्मिता के फैन्स ने भी काफी पसंद किया।बता दें कि इससे पहले राज और स्मिता के बेटे प्रतीक बब्बर ने भी अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें कि साल 1984 में प्रतीक के जन्म के बाद स्मिता का निधन हो गया था। फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन