रणकपुर महोत्सव में योग व ध्यान सत्र का आयोजन

 


जयपुर ।  पाली जिले के रणकपुर में आयोजित  रणकपुर महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने राजस्थान की रंगारंग संस्कृति का आनंद उठाया।  
 इस महोत्सव के अंतर्गत योग, प्राकृृतिक जंगलों में नेचर वॉक जैसी गतिविधियां, रणकपुर जैन मंदिर की यात्रा सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस महोत्सव में दुनियाभर के पर्यटक शामिल हुए ।


रणकपुर के सूर्य मंदिर में सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक आध्यात्मिक योग व ध्यान सत्र का आयोजन किया गया । इसके बाद सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेचर वॉक एवं जीप सफारी भी हुई। यह वॉक रणकपुर के वन क्षेत्र से शुरू होकर सूर्य मंदिर पहुंचकर समाप्त  हुई  । शाम 5 बजे रणकपुर जैन तीर्थ मंदिर में दीपोत्सव  भी हुआ  । इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सूर्य मंदिर में आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में लोक व फ्यूजन कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी ।

नगर पालिका, सादड़ी की ओर से हेलीपैड ग्राउंड  में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स हुए । सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इसी स्थान पर पगड़ी बांधने व रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं भी हुई । 

सादड़ी के रणकपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास वाले मैदान पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हॉर्स इंडिया की ओर से हॉर्स एंड कैमल शो का आयोजन किया  गया । शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक सूर्य मंदिर में लोक व फ्यूजन कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी  गयी ।

Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा