क़ानून में देरी का मतलब यह नहीं आप किसी को भी सीधे मार डालोगे-मेनका गांधी


भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद मेनका गांधी ने तेलंगाना एनकाउंटर की निंदा की है।  उन्होंने कहा-मैं इस एनकाउंटर के पूरी तरह ख़िलाफ़ हूं, जो कुछ भी हुआ वह बहुत ज़्यादा भयानक है। आप क़ानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते।  क़ानून के हिसाब से वैसे भी उन्हें फ़ांसी मिलती। अगर क़ानून से पहले ही उन्हें बंदूकों से मार दोगे तो फिर अदालत, पुलिस और क़ानून का फ़ायदा ही क्या है। उन्होंने कहा कि अगर निर्भया के आरोपियों को अभी तक सज़ा नहीं मिली है तो यह क़ानून की ग़लती है, पर क़ानून में देरी का मतलब यह नहीं आप किसी को भी सीधे मार डालोगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एनकाउंटर पर लोग जश्न ज़रूर मना रहे हैं लेकिन यह हमारे कानून और विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।  उन्होंने कहा, "पूरे देश और समाज को इस बात पर चिंतन करना होगा कि क्रिमिनल और इवेस्टिगेटिव जस्टिस सिस्टम को दुरुस्त कैसे किया जाए। "



 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा