प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स” के ब्रेल संस्करण का विमोचन 

नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री  थावरचंद गहलोत ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स” के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया। हिन्दी और अंग्रेजी के इस ब्रेल संस्करण को राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ की ब्रेल प्रेस ने तैयार किया है। “एग्जाम वॉरियर्स” की ब्रेल संस्करण का विमोचन ऐसे उपयुक्त समय में किया गया है, जब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं सन्निकट हैं। नेत्रहीन पाठकों के लाभ के लिए पुस्तक में सभी तस्वीरों को विस्तृत रूप से पेश किया गया है।



 गहलोत ने इस शानदार कार्य के लिए 'राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ' की सराहना की और कहा कि इस ब्रेल संस्करण से देश के लाखों नेत्रहीन छात्रों को प्रेरणा और मानसिक शक्ति प्राप्त होगी।



Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन