पर्यटन विभाग और डब्ल्यू जेड सी सी संयुक्त भागीदारी से करेंगे पर्यटन का विस्तार
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र के समक्ष बुधवार को यहां राजभवन में पर्यटन विभाग और उदयपुर के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मध्य एमओयू हुआ। पर्यटन विभाग के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की मौजूदगी में पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुधांशु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को आदान-प्रदान किया। इस एमओयू से राज्य के पर्यटन, कला व संस्कृति के विस्तार में पर्यटन विभाग व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संयुक्त भागीदारी निभायेंगे। इससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर राजस्थान पर्यटन द्वारा आयोजित 11 मेले व त्योहारों के लिए कलाकार दल उपलब्ध करायेगा, जिनकी प्रस्तुति के लिए पर्यटन विभाग सम्बन्धित अधीनस्थ पर्यटन कार्यालयों के माध्यम से ध्वनि, लाईट, स्टेज एवं कलाकारों के आवास एवं स्थानीय यातायात की व्यवस्था कराएगा। कलाकारों को उनका पारिश्रमिक, दैनिक एवं भोजन भत्ता पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दिया जायेगा। ग्यारह मेले एवं त्यौहारों में वागड़ उत्सव-डूंगरपुर, चन्द्रभागा उत्सव-झालावाड़, बून्दी उत्सव-बून्दी, रणकपुर उत्सव-पाली, चित्तोड़गढ़ उत्सव, ऊंट उत्सव-बीकानेर, मरू महोत्सव-जैसलमेर, बेणेश्वर मेला-डंूगरपुर, मेवाड़ उत्सव-उदयपुर एवं राजस्थान फेस्टिवल-जयपुर सम्मिलित है।