पहला राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार पुरस्कार डॉ. चांदकौर जोशी को
जोधपुर। दैनिक 'जलते दीप' के संस्थापक सम्पादक स्व. माणक मेहता की धर्मपत्नी स्वर्गीय कमला जैन की स्मृति में शुरू किया गया पहला राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार पुरस्कार डॉ. चांदकौर जोशी को दिए जाने की घोषणा की गई है। जोधपुर में गुरुवार को यह घोषणा की गई।
साथ ही, खोजपूर्ण, गवेशणात्मक व रचनात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित 'माणक अलंकरण'-2019 व पांच विशिष्ट पुरस्कारों की घोषणा चयन समिति की ओर से मानवाधिकार आयोग, राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने की। अजमेर के पत्रकार के आर मुंडियार को 'माणक अलंकरण' तथा विशिष्ट पुरस्कारों में जनसम्पर्क श्रेणी में मोहनलाल सुखाडिया विवि, उदयपुर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुंजन आचार्य, कार्टूनिस्ट श्रेणी में स्वतंत्र कार्टूनिस्ट मयूर चौपासनी स्कूल के अर्जुन सिंह राठौड, जलतेदीप समूह से शेरूद्धीन खान तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया श्रेणी में दूरदर्शन समाचारजयपुर के मुरारी गुप्ता को दिए जाने की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि चयनित पत्रकारों को 2 अक्टूबर 2020 को दैनिक जलतेदीप के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।