पायल की गिरफ्तारी पर उनके पति  ने पी एम नरेंद्र मोदी से की अपील

मुंबई।  प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अभिनेत्री  पायल रोहतगी फिलहाल अपनी गिरफ्तारी को लेकर खबरों में हैं। इस बीच उनके पति संग्राम सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी से इस मामले में दखल करने की अपील की है। इस मामले में पायल को मंगलवार को बूंदी की अदालत से जमानत मिल गयी है।  


दरअसल राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से रविवार सुबह हिरासत में ले लिया, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। राजस्थान पुलिस ने पायल को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से गिरफ्तार किया।  पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब पायल के पति पहलवान संग्राम सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में मदद की अपील की है।


पायल ने खुद पीएम ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट करके बताया था, 'मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर विडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है बोलने की स्वतंत्रता एक मजाक है।'


अब उनके पति पहलवान संग्राम सिंह ने ट्वीट कर कहा है, 'यह कांग्रेस शासक राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है।' उन्होंने गृहमंत्री कार्यालय, पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग कर इस मामले पर हस्ताक्षेप की गुहार लगाई है।


बता दें कि पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धारा 66 और 67 के तहत केस दर्ज किया था।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन