कुशल पंजाबी की खुदकुशी ने फिर उजागर किया बॉलीवुड की अँधेरी दुनिया को
मुंबई। टीवी कलाकार कुशल पंजाबी की आत्महत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी है और लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं और ग्लैमर की दुनिया के पीछे छुपी अँधेरी दुनिया का जिक्र भी कर रहे हैं। हर किसी ने सोशल मीडिया पर कुशल की मौत पर दुख जाहिर किया। लेकिन अभिनेता रोहित रॉय ने कुशल पंजाबी की मौत के बाद माफ़ी मांगी है। रोहित रॉय कुशल पंजाबी के खास दोस्तों में से हैं। दोस्त कुशल की मौत का सदमा रोहित को इस हद तक लगा कि वो उनसे मांफी मांग रहे हैं। दरअसल, रोहित ने सोशल मीडिया पर कुशल के साथ ना होने के कारण उनसे माफी मांगी है। रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'किसने सोचा होगा कि उस ब्राइट मुस्कुराहट के पीछे एक परेशान दिमाग था। जब तुम्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त हम तुम्हारे साथ नहीं। उसके लिए सॉरी कुशल। रेस्ट इन पीस माई ब्रदर। मैं अभी भी सदमे में हूं। मैं उस दर्द को नहीं समझ सकता जो तुमने फील किया और जिसकी वजह से तुमने ये किया।
बात यही खत्म नहीं हुई। रोहित ने आगे कुशल की मेंटल हेल्थ के बारे में भी लिखा। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मानसिक बीमारी को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। छिपाना नहीं चाहिए। अपने करीबी लोगों से इस बारे में बात करें। मुझे विश्वास है कि इससे मदद मिलेगी। भले ही आपको लगता है कि कोई व्यक्ति बिजी है, फिर भी पहुंचें। वे समय देंगे। मानवता अभी तक नहीं मरी है।'
शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा पर करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कई जाने-माने सेलेब्रिटीज भी पहुंचे। कुशल द्वारा उठाए गए आत्महत्या के कदम ने सभी को चौंका दिया है। करीबी दोस्तों ने कुशल की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी के कारण डिप्रेशन की बात तो कही है लेकिन ये सभी मान रहे हैं कि वो आत्महत्या कर लेंगे इसका किसी को अंदाजा नहीं था। वहीं इसी दौरान कुशल पंजाबी की अंतिम यात्रा पर पति को आखिरी बार देखने कुशल की पत्नी ऑड्रे डोल्हन भी पहुंचीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुशल की पत्नी काफी समय से पति से अलग रह रही थीं, वहीं हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुशल पंजाबी की अंतिम यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कुशल की अंतिम यात्रा पर ऑड्रे डोल्हन के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में कुशल की पत्नी ऑड्रे डोल्हन कार में बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चेहरे को सफेट दुपट्टे से ढ़क रखा है और कैमरे से बचने की कोशिश कर रही हैं। वहीं इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि ऑड्रे डोल्हन की गाड़ी को मीडिया ने घेर लिया है और वो काफी मशक्कत के बाद भीड़ से निकल पाईं।
बता दें कि कुशल पंजाबी के दोस्त चेतन हंसराज ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की बात को कंफर्म किया था। उनके मुताबिक, कुशल पिछले कुछ समय से शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चलने के कारण डिप्रेशन में थे। चेतन ने कहा था कि 'वो पत्नी से अलग होने के दुखों से जूझ रहा था। वो पिछले कुछ समय से बीमार भी था। मैंने कुछ दिन पहले ही उससे बात की थी. उसने मुझे बताया था कि वो काफी डिस्टर्ब है, मैंने उसे काफी समझाने की कोशिश की थी कि उसे इन सब परेशानियों से दुखी नहीं होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा। '
बताया जाता है कि कुशल की पत्नी 3 साल के बेटे को लेकर शंघाई में अलग रहती थीं। कुशल अपने 3 साल के बेटे से बहुत प्यार करते थे। वो सोशल मीडिया पर अकसर अपने बेटे के साथ फोटोज शेयर करते रहते थे। बताया जाता है कि आत्महत्या करने से कुछ घंटों पहले भी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे की एक फोटो, हार्ट इमोजी के साथ लगाई थी।