ज्वैलर्स चॉइस डिजाइन अवार्ड में पुरस्कार वितरण करेंगी अभिनेत्री वाणी कपूर
जयपुर । जेजेएस - आई जे ज्वैलर्स चॉइस डिजाइन अवार्ड का 9वां संस्करण, हर बीतते वर्ष के साथ बड़ा हो रहा है। इंडियन ज्वैलर मैगज़ीन द्वारा इस अवार्ड के प्रतिभागियों और अनुयायियों की अधिक उत्साह और आगे बढ़ने का कारक देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इंडियन ज्वैलर अवार्ड के आयोजक आलोक काला ने बताया कि 20 दिसम्बर को एक विशेष समारोह में जेजेएस - आई जे अवार्ड के विजेताओं का नाम जेईसीसी कन्वेनशन हॉल, जयपुर में घोषित किया जायेगा। इसके लिए पूरे देश के चयनित प्रतियोगी 20 दिसम्बर को जयपुर में एकत्रित होंगे व देश भर के प्रमुख रिटेलर इस आयोजन के लिए आयेंगे।
पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर भाग लेंगी व कपिल शर्मा शो की अभिनेत्री व टी.वी. कलाकार सुमोना चक्रवर्ती व कीकू शारदा फक्ंशन का संचालन करेंगे। इस वर्ष देश भर के 600 से अधिक डिजाइन्स में से 109 अंतिम राउंड तक पंहुचे। जिनमें दुल्हन सैट, नेकलैस, कॉकटेल रिंग्स, डिजाइनर ब्रेसलेट, कंगन और बालों व पुरूषों के सहायक उपकरण हैं।
जेजेएस - आई जे ज्वैलर्स चायॅस अवार्ड 2019 के माध्यम से इंडियन ज्वैलर ने निर्माताओं, विक्रेताओं और डिजाइनरों को आगे लाने के लिए उत्पादों के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं रचनात्मक दिखाने का एक शानदार अवसर एवं अद्धितिय मंच प्रदान किया है जो देश के किसी भी भाग में पहुंचाया जा सकता है।