जे एल एफ की शुरुआत रोज सुबह के संगीत से होगी

जयपुर। जयपुर में अगले महीने 23-27 तारीख के दौरान होने वाले साल के सबसे बड़े साहित्यिक जलसे, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हर दिन की शुरुआत प्रात: संगीत के साथ होगी| सुबह के संगीत में कोंनाकोल और मृन्दंगम के माध्यम से बीसी मंजुनाथ; सितारवादक, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित पुरबायन चटर्जी; वीणावादक सरस्वती राजगोपालन; यूके में रहने वाली, मनसमित्र की संस्थापक, कार्नाटिक गायिका सुप्रिया नागराजन प्रस्तुति देंगी|  



इनके अलावा फोक फ्यूज़न आर्टिस्ट आभा हंजुरा; डब्लिन के गायक-गीतकार गेविन जेम्स; समकालीन भारतीय संगीत बैंड परवाज़; जाने माने भारतीय संगीतकार, ग्रैमी अवार्ड विजेता रिक्की राज भी संगीत के सुर मिलायेंगे|  


फेस्टिवल जयपुर के एक ऐतिहासिक स्थल पर हेरिटेज इवनिंग का भी आयोजन करेगा| यह आयोजन राजस्थान पर्यटन के सहयोग से, भव्य आमेर फोर्ट में किया जायेगा, जहाँ जयपुर घराना कथक के प्रमुख कलाकार, पंडित राजेन्द्र गंगानी प्रस्तुति देंगे| ओलिवर कोम्टे द्वारा बनाया गया ग्रुप द व्हिस्पर्स, अपने संगीत के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगा| शाम के हसीं समापन पर, दुनिया के जाने-माने सितारवादक शुभेन्द्र राव 'ईस्ट मैरिज वेस्ट – ए लिगेसी' के माध्यम से अपने गुरु, सितार वादक पंडित रवि शंकर की 100वीं वर्षगाँठ मनाएंगे| इसमें उनका साथ, उनकी पत्नी सस्किया राव देंगी|


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित