जे एल एफ की शुरुआत रोज सुबह के संगीत से होगी

जयपुर। जयपुर में अगले महीने 23-27 तारीख के दौरान होने वाले साल के सबसे बड़े साहित्यिक जलसे, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हर दिन की शुरुआत प्रात: संगीत के साथ होगी| सुबह के संगीत में कोंनाकोल और मृन्दंगम के माध्यम से बीसी मंजुनाथ; सितारवादक, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित पुरबायन चटर्जी; वीणावादक सरस्वती राजगोपालन; यूके में रहने वाली, मनसमित्र की संस्थापक, कार्नाटिक गायिका सुप्रिया नागराजन प्रस्तुति देंगी|  



इनके अलावा फोक फ्यूज़न आर्टिस्ट आभा हंजुरा; डब्लिन के गायक-गीतकार गेविन जेम्स; समकालीन भारतीय संगीत बैंड परवाज़; जाने माने भारतीय संगीतकार, ग्रैमी अवार्ड विजेता रिक्की राज भी संगीत के सुर मिलायेंगे|  


फेस्टिवल जयपुर के एक ऐतिहासिक स्थल पर हेरिटेज इवनिंग का भी आयोजन करेगा| यह आयोजन राजस्थान पर्यटन के सहयोग से, भव्य आमेर फोर्ट में किया जायेगा, जहाँ जयपुर घराना कथक के प्रमुख कलाकार, पंडित राजेन्द्र गंगानी प्रस्तुति देंगे| ओलिवर कोम्टे द्वारा बनाया गया ग्रुप द व्हिस्पर्स, अपने संगीत के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगा| शाम के हसीं समापन पर, दुनिया के जाने-माने सितारवादक शुभेन्द्र राव 'ईस्ट मैरिज वेस्ट – ए लिगेसी' के माध्यम से अपने गुरु, सितार वादक पंडित रवि शंकर की 100वीं वर्षगाँठ मनाएंगे| इसमें उनका साथ, उनकी पत्नी सस्किया राव देंगी|


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा