जयपुर में मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह का उद्घाटन

जयपुर। सुर संगम संस्थान के तीन दिवसीय 32 वें राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह की शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र में शुरूआत हुई। जेकेके के रंगायन सभागार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीप  प्रज्वलन कर इसका उद्घाटन किया। जेकेके की सहभागिता में हो रहे सुर संगम की ओर से 32वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता के प्रथम दिन 10 राज्यों के कलाकारों ने सुर साधे। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत ने दर्शकों के बीच बैठकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।



संस्थान निदेशक के सी मालू ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन कल, 21 दिसम्बर को संगीत गुरु डॉ. संगीता पंडित का गायन होगा। संगीत समारोह के अंतिम दिन 22 दिसम्बर को होने वाले अवॉर्ड सेरेमनी का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और प्लेबैक सिंगर सारिका सिंह की मौजूदगी रहेगी। समारोह के तहत जेकेके के कृष्णायन सभागार में प्रतिदिन संगीत वर्कशॉप और रंगायन सभागार में संगीत प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।


सुर संगम के निदेशक केसी मालू ने बताया कि सुगम संगीत, लोक, उप शास्त्रीय  व शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग(12 से 18 वर्ष), सीनियर वर्ग(18 से 28 वर्ष तक) के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।। प्रतिभागियों द्वारा सुगम संगीत में गीत, गजल, भजन व फिल्म गीत, लोक गीत में सभी तरह के लोकगीत, उपशास्त्रीय गायन में  दादरा, ठुमरी, कजरी, चेती, मांड और अभंग आदि, शास्त्रीय संगीत में छोटा ख्याल, ध्रुवपद प्रस्तुति दी जा रही है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सुर संगम की नेशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।



 



सुर संगम संस्थान के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार भारत के पूर्वांचल से संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले कलाकारों की संख्या अधिक है। इसमें दस राज्यों से कलाकार संगीत मुकाबले में शामिल हुए हैं। इन राज्यों में झारखंड, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, मप्र, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं।


 इस बार संगीत प्रतियोगिता के विनर्स के लिए दो अवॉर्ड घोषित किए गए हैं। इनमें जनमंगल ट्रस्ट की ओर से 1 लाख रुपए का मिलाप कोठारी स्मृति अवॉर्ड और सृजन द स्पॉर्क की ओर से 51 हजार रुपए का 51 हजार रुपए का बॉलीवुड संगीतकार रवीन्द्र जैन स्मृति अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। यह दोनों अवॉर्ड हर साल दिए जाएंगे। इसके अलावा 5-5 हजार रुपए के भी कई अवॉर्ड विनर्स को दिए जाएंगे।


32 वें राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के प्रथम दिन आज जेकेके के रंगायन सभागार में दोपहर ढाई बजे से जूनियर व सीनियर वर्ग की सुगम, लोक व सेमी क्लासिकल की प्रतियोगिता हुई। इसी प्रकार शाम 6 बजे जूनियर व सीनियर वर्ग के फाइनल हुए। समारोह के दूसरे दिन कल, 21 दिसम्बर को रंगायन सभागार में प्रात: 10.30 बजे जूनियर व सीनियर वर्ग की क्लासिकल म्यूजिक की प्रतियोगिता होगी। इसके बाद अपराह्न 3 बजे केन्द्र के कृष्णायन सभागार संगीत गुरु डॉ.चेतना पाठक शास्त्रीय संगीत के सुरों के खूबसूरत लगाव की टेक्निक बताएंगी। इसी क्रम में संगीत गुरु पं.भवदीप जयपुरवाले गायन में ब्रीथ कंट्रोल का सही तरीका समझाएंगे। इसी वर्कशॉप में संगीत गुरु डॉ. संगीता पंडित  पूरब अंग की गायिकी के टिप्स देंगी। संगीत गुरु पं.विजय शंकर संगीत में लय और ताल के महत्व पर रोशनी डालेंगे।  इसी क्रम में 21 दिसम्बर को ही शाम 6 बजे केन्द्र के रंगायन सभागार में संगीत गुरु डॉ.चेतना पाठक  व संगीत गुरु डॉ. संगीता पंडित का गायन होगा। समारोह में 22 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे जेकेके के रंगायन सभागार में मेगा कॉन्टेस्ट होगा।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा