'दबंग 3’ की औसत कामयाबी से परेशान सलमान ने मनाया 54वां जन्मदिन

मुंबई। फिल्म “दबंग थ्री' को मिली औसत कामयाबी से पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे अभिनेता सलमान खान ने आज परिवार के साथ अपना 54वां जन्मदिन मनाया। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आज 54 साल के हो गये हैं। सलमान खान को उनके फैंस देर रात से ही जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सलमान खान से अपने जन्मदिन की घर पर पार्टी रखी जहां सलमान खान के परिवार सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। सलमान खान के बर्थडे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं। 



पहले  वीडियो में सलमान खान ने एक बहुत बड़ा केक अपने मांजे आहिल के साथ मिलकर काटा है। इस दौरान सलमान की पार्टी में कई बच्चें भी दिखाई दे रहे हैं। साह थी सलमान खान के खास उनके बॉडीगार्ड शेरा और बहन अर्पिता भी मौजूद रहीं। आपको बता दें कि सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 सिनेमाघरों में रिलीड हुई है। देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण सलमान खान की दबंग 3 को वो ओपनिंग नहीं मिल पायी जिसकी फिल्म हकदार थी। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म में सलमान एक बार रॉबिनहुड नुमा पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आ रहे हैं।


इस बीच एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में सलमान ने कहा है कि कभी-कभी ऐसा समय आता है जब फिल्म निर्माता हीरो को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखा देते हैं। लेकिन उनका मानना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनकी फिल्मों में सही संतुलन बना रहता है।  असाधारण हीरो की अपनी छवि बनाने वाले सलमान ने कहा कि 'नायकवाद' कभी खत्म नहीं होगा। सलमान ने  साक्षात्कार में कहा, “मुझे लगता है कि प्रशंसक जब थियेटर जाएं तो वे आपके जैसे होना चाहें और खुश होकर बाहर आएं। फिल्में करने का यह मेरा फंडा है। मुझे नहीं लगता कि नायकवाद कभी मरने वाला है। यह कभी नहीं मरेगा। कभी-कभी ऐसा लगेगा कि हीरो को बहुत ज्यादा बढ़-चढ़ कर दिखाया जा रहा है तो आप इसको नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, सही संतुलन लाना बहुत मुश्किल है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसा कर पाता हूं।”


अभिनेता ने कहा कि वह ब्रूस ली को पर्दे पर देखा करते थे और हॉलीवुड के मार्शल आर्ट दिग्गज के एक्शन की नकल करने की कोशिश करते थे। उन्होंने कहा, “मैं खुद फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हम फिल्मों के पोस्टर देखकर तय किया करते थे कि हमें फिल्म देखनी है या नहीं। आज, हमारे पास ट्रेलर हैं और लोग ट्रेलर पसंद आने पर ही फिल्म देखने का मन बनाते हैं। मैं जब भी फिल्म देख कर सिनेमाघर से बाहर आता था तो मैं वह हीरो बनना चाहता था, अच्छा महसूस करता था।" सलमान फिलहाल “राधे” की शूटिंग कर रहे हैं।
 


 


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा