बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लाइटअप हर लाइफ केम्पेन

जयपुर। सेव द चिल्ड्रन संगठन द्वारा निर्भया दिवस के अवसर पर लाइटअप हर लाइफ केम्पेन की शुरुआत जयपुर में अल्बर्ट हाल पर कैंडल्स जला कर और लालटेन उड़ा कर की गई। उड़ीसा, बिहार, टोंक, जोधपुर और जयपुर से आई 100 बालिकाओं ने अन्याय और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे अब चुप नहीं रहेंगी और अपने हक के लिए हर लड़ाई लड़ेंगी।



इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल आयोग के सदस्य डॉ शेलेन्द्र पांड्या, डॉ विजेंद्र सिंह ने किशोरी बालिकाओं के इस अभियान का समर्थन किया और कहा कि बाल आयोग सदैव बच्चों के सहयोग के लिए तत्पर है। सेव द चिल्ड्रन के सम्प्रेषण अधिकारी डॉ हेमन्त आचार्य ने बताया कि देश भर में चलाए जा रहे लाइटअप हर लाइफ केम्पेन में हर गांव गली को रोशन करने की मांग की जा रही है ताकि बालिकाएं और महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें और अंधेरा उनके मार्ग की बाधा ना बने।


Popular posts from this blog

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित

अदाकारा सुष्मिता मुखर्जी के कहानी-संग्रह ‘बांझ’ का हिन्दी अनुवाद रिलीज