सिने डांसर्स एसोसिएशन (सीडीए) ने सरोज खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर
फिल्म इंडस्ट्री की वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान को सिने डांसर्स एसोसिएशन (सीडीए) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। नई जिम्मेदारी सम्भालनेके बाद सरोज खान ने कहा, “मैंने एक ग्रुप डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और मैंने सीडीए का अपना कार्ड अभी भी संभाल कर रखा है। एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर मैं इसे फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा एसोसिएशन बनाना चाहती हूं। मैं 10 साल की थी, जब मैंने फिल्मों में डांस करना शुरू किया और अपनी जड़ों में लौटने का समय आ गया है और इसके साथ ही जो सुविधाएं मुझे नहीं मिलीं, उसे उपलब्ध कराने का भी वक्त आ गया है।"
उन्होंने आगे कहा, कि मैं अच्छा काम करने का वादा करती हूं और उन्हें एक दिशा देना चाहती हूं, साथ ही डांसर्स को फिल्म उद्योग में वह सम्मान दिलाना चाहती हूं, जिसके वे हकदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन डांसर्स की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगा।