रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नेटवर्क18 को टाइम्स समूह को बेचे जाने की खबरों से इनकार किया 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  ने अपने न्यूज मीडिया बिजनेस को टाइम्स समूह को बेचे जाने की खबरों से इनकार किया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज इस तरह की खबर का खंडन करती है। यह खबर झूठी और निराधार है।' गौरतलब है कि हाल ही मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी मीडिया फर्म 'नेटवर्क18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड' को टाइम्स ग्रुप को बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइम्स ग्रुप की प्रकाशक कंपनी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड  इसके लिए एक एडवाइजर की तैनाती पर भी विचार कर रही है, ताकि प्रॉपर्टी के बारे में पूरी पड़ताल की जा सके।
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सूत्रों का कहना है कि टाइम्स ग्रुप ने सीएनबीसी में अपनी रुचि दिखाई है, लेकिन अंबानी अपनी पूरी मीडिया परिसंपत्ति को एक साथ बेचना चाहते हैं। बताया जाता है कि यह बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। इस खबर के साथ ही 'नेटवर्क18' के शेयर में गुरुवार को 10 प्रतिशत का उछाल देखा गया और यह लगभग छह महीने में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी द्वारा अपने न्यूज बिजनेस को बेचने की योजना का खुलासा उस समय हुआ था, जब 'नेटवर्क18' की एंटरटेनमेंट डिवीजन (जिसमें कई मूवी, म्यूजिक और कॉमेडी चैनल्स शामिल हैं) को सोनी कारपोरेशन को बेचने की खबर सामने आई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क18 ने मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 1.78 बिलियन रुपए का नुकसान दर्ज किया था, जबकि इसका कुल कर्ज 28 बिलियन रुपए तक पहुंच गया था।    
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 'नेटवर्क18' का अधिग्रहण वर्ष 2014 में किया था। 'नेटवर्क18' के पास न्यूज और एंटरटेनमेंट के 56 चैनल हैं। 



 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन