फिल्मों में 500 करोड़ का निवेश करेगी टी-सीरीज

बॉलीवुड फिल्म स्टूडियो और संगीत कंपनी टी-सीरीज साल 2019 में फिल्म उद्योग में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, 'हम इस साल करीब दस विचारोत्तेजक फिल्में रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जिनमें प्रतिभाशाली कलाकार, निर्माता, कथा लेखक और अनुभवी निर्देशक होंगे। इस तरह हम कह सकते हैं कि साल 2019 टी सीरीज के लिए लैंडमार्क साबित होगा।'   मनोरंजक और विचारणीय, दोनों तरह की फिल्में बनाने की योजना बना रहे भूषण कुमार ने कहा कि बतौर फिल्म निर्माता उनका लक्ष्य बाजार में अपनी कंपनी को मात्र अलग स्थान दिलाना ही नहीं है, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के लिए कहानी में गुणवत्ता बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा, 'दर्शकों की रुचि बहुत जल्दी-जल्दी बदल रही है और हमारा लक्ष्य उनके सामने नए विचारों के साथ प्रस्तुति देने और उन्हें एक नए तरीके से सोचने का तरीका बताने पर है। हम बॉलीवुड में कुछ नई प्रतिभाओं को सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि वे कुछ लाजवाब फिल्में बना रहे हैं और प्रेरणादायक और सोच बदलने वाली फिल्में बना रहे हैं।'


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा