फास्टैग अब 15 दिसंबर से ज़रूरी, एक्सिस बैंक से निशुल्क हासिल कीजिये फास्टैग

मुंबई, 30 नवंबर। सभी राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर फास्टैग अब 15 दिसंबर से अनिवार्य होगा। सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य करने की तारीख 15 दिन बढ़ा दी है। पहले इसे 1 दिसंबर से लागू किया जाना था।  इस बीच,  एक्सिस बैंक ने अत्यधिक सुविधाजनक डोर-स्टेप डिलीवरी के साथ इसे सभी के लिए मुफ्त कर दिया है। ग्राहक फास्टैग को ऑनलाइन जारी करने का विकल्प चुन सकते हैं, या देश भर में फैली एक्सिस बैंक की 4200 से अधिक शाखाओं में से किसी में भी आवेदन कर सकते हैं। अपने घर पर मुफ्त फास्टैग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों का एक्सिस बैंक में खाता होने की आवश्यकता नहीं है। वे इसे कभी भी, कहीं भी रीचार्ज करा सकते हैं।
सीसी/डीसी, नेटबैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी जैसे कई मोड के माध्यम से रीचार्ज संभव होगा। एक्सिस बैंक के ग्राहक ऑटो-रिचार्ज के लिए एक स्थायी निर्देश के रूप में ऑटो-डेबिट सेटअप को भी अपना सकते हंै।


एक्सिस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-होलसेल बैंकिंग श्री राजीव आनंद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ''सरकार लगातार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है और हम इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर फास्टैग को अनिवार्य बनाना नकदी-मुक्त अर्थव्यवस्था की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। दुनिया की कई विकसित अर्थव्यवस्थाओं ने इसे पूरी तरह से अपना लिया है और भारत के लिए भी अब और ऊपर छलांग लगाने का समय आ गया है। इस अभियान के कई लाभ हैं - यह उन लोगों को वित्तीय समावेशन में मदद करता है जो वर्तमान में बैंकिंग के दायरे से बाहर हैं और साथ ही ईंधन और समय की बचत करने के साथ  प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में भी योगदान देता है। में सहेजते हैं। हम इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रस्ताव पेश करते हुए लोगों के पसंदीदा भुगतान भागीदार बनना चाहते हैं।''


एक्सिस बैंक के ग्राहकों को टोल प्लाजा पर किए गए सभी लेनदेन के लिए रीयल टाइम एसएमएस अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा, एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल और टोल फ्री नंबर 1800 419 8585 पर भी फास्टैग और इससे जुड़े सवालों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 


फास्टैग एक प्रीपेड खाते से जुड़ा हुआ है जिसमें से लागू टोल राशि काटी जाती है। टैग में रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक का उपयोग किया जाता है और अकाउंट के सक्रिय होने के बाद फास्टैग वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है।


वर्तमान में एक्सिस बैंक का 50 से अधिक टोल प्लाजा (राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग) के साथ सहयोग है और इसके पास लगभग 1 मिलियन फास्टैग ग्राहकों का मजबूत आधार है।


फास्टैग दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक पहल है। यह वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाने वाला एक पुनः लोड करने योग्य स्टिकर है, जो टोल शुल्क में स्वतः कटौती को सक्षम बनाता है और नकद लेनदेन के लिए बिना रुके टोल प्लाजा से गुजरना संभव बनाता है। 



Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा