पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन

 


जयपुर, 17 नवंबर।  परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान के पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के सम्बन्ध में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब सभागार में मीडिया बैडमिंटन लीग-2019 अवार्ड समारोह के दौरान के दौरान उन्होंने मंच से आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री स्तर तक इस बात को पहुंचाएंगे और समस्याओं का निराकरण करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 


पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व  महासचिव मुकेश मीणा ने इस समारोह में अपने सम्बोधन के दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का ध्यान पत्रकारों की लंबित मांगों की तरफ दिलाया था और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया था।  


समारोह में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं पार्टिसिपेट करने वाले पत्रकार साथियों को मोमेंटो  एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  


फ़ोटो - मीडिया बैडमिंटन लीग-2019 अवार्ड समारोह में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का माल्यार्पण करते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व  महासचिव मुकेश मीणा।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन