जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में  इस बार भी होगा ब्लॉगिंग कम्पटीशन

पिछले साल की जबरदस्त सफलता के बाद, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में  इस  बार भी ब्लॉगिंग कम्पटीशन होगा।  वर्ष 2020 के ब्लॉगिंग कम्पटीशन के लिए, फेस्टिवल प्रोडूसर टीमवर्क आर्ट्स ने  'दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक प्रोग्राम' के 13वें संस्करण में 'ऑफिशियल फेस्टिवल ब्लॉगर' के रूप में सभी ब्लॉगर्स को आमंत्रित किया है। इन अर्थों में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल- 2020 ब्लॉगिंग कम्पटीशन लेखकों के लिए अवसर उपलब्ध कराता है कि वे फेस्टिवल के चयनित विषय पर अपना कोई रचनात्मक लेख लिखकर भेजें| सबसे बढ़िया लेखन को फेस्टिवल की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा|


ब्लॉगिंग कम्पटीशन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग फेस्टिवल द्वारा चयनित किसी विषय पर अपना लेख लिखकर भेज सकते हैं।  बेहतरीन आवेदनों में से कुल 6 आवेदकों का नाम चुना जायेगा, जिन्हें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल  में 'ऑफिशियल ब्लॉगर' के रूप में आने का अवसर प्राप्त होगा| आवेदक किसी भी एक विषय पर अपना लेख भेज सकते हैं।  चयनित विषय हैं: पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, राजनीति और लैंगिक समानता| अपना ब्लॉग कहानी, कविता, गद्य, किताब समीक्षा, लेखक विश्लेषण इत्यादि के रूप में लिख सकते हैं। 


कम्पटीशन में भाग लेने के लिए, प्रत्येक आवेदक अंतिम तिथि से पहले, अधिक से अधिक तीन रचनाएँ भेज सकता है।  चुनिन्दा रचनाओं को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा|  आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2019 होगी| चुनी गई रचनाओं की घोषणा 6 जनवरी 2020 को की जाएगी और चयनित आवेदकों की अंतिम घोषणा 10 जनवरी 2020 को होगी|


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा