हिंदी फ़िल्म बैंडिट शकुंतला का फर्स्ट लुक अमेरिकी फिल्म मार्केट में जारी
फिल्म "बैंडिट शकुंतला" का फर्स्ट लुक 40 वें अमेरिकी फ़िल्म मार्केट में डायरेक्टर हैदर काज़मी ,इरीना रातको और को-प्रोड्यूसर लियाकत गोला द्वारा जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी बिहार की डकैत शकुंतला की सच्ची कहानी पर आधारित है। यूरोपीय देशों में रोमानिया में फिल्म की बिक्री के लिए मेकर्स ने UPJ फिल्म्स और प्रोडक्शंस और एलियन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। ओरिजिनल डाकू शकुंतला खुद फिल्म में अपना किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका अभिमन्यु सिंह द्वारा निभाई जा रही है। फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, ललितेश झा, रतनलाल, मुज़म्मिल कुरैशी और हैदर काज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म अगले साल होनेवाले कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं उपेंद्र कुमार ,पिंटू कुमार और शरवन प्रसाद। फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार में होगी।