हरियाणा में फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल

गोवा में भारत का सबसे बड़ा सिनेमा इवेंट अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल  मनाया जा रहा है। इस इवेंट का आयोजन गोवा के श्यामा प्रयाद मुखर्जी स्टेडियम में हुआ है जो कि 28 नवंबर तक चलेगा। फिल्म फेस्टिवल में हर बार की तरह इस बार भी भारत और विदेश की कई फिल्में दिखाई जा रही है और पूरी दुनिया से हजारों डेलीगेट्स ने इसमें हिस्सा लिया है। इस बार के इवेंट की खास बात यह है कि पहली बार हरियाणा ने इसमें भाग लिया है और फिल्म उद्योग से जुड़े लोग हरियाणा फिल्म नीति के बारे में जानकारी ले पा रहे हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी  साझा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली बार है जब हरियाणा ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव में भाग लिया है। राज्य की ओर से सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के उप निदेशक नीरज कुमार, यशेंद्र सिंह के अंतर्गत कला और संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. एसआर गोदारा फिल्म समारोह में भाग ले रहे हैं।


उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों ने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर के साथ बातचीत की और राज्य के फिल्म नीति के बारे में जानकारी साझा की और उन्हें प्रदेश में आकर फिल्म की शूटिंग के लिए भी आमंत्रित किया।


विशेष रूप से राज्य सरकार ने हरियाणा में एक फिल्म नीति लागू की है जिसके अनुसार यदि कोई फिल्म निर्माता हरियाणा की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाता है या अपनी फिल्म में हरियाणा के अभिनेताओं को लेता है या उन्हें अन्य तकनीकी कर्मचारी के रूप में नियुक्त करता है, तो फिल्म निर्माता को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन स्वीकृति प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक ऑनलाइन केंद्रीय पोर्टल शुरू किया गया है।


आपको बता दे कि भारत का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल इस बार गोल्डन जुबली मना रहा है। इवेंट में भारत की ओर से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत मुख्य अतिथि हैं। इस बार इवेंट में अमिताभ बच्चन और 50 साल पूरे करने वाली फिल्मों के लिए खास स्क्रीनिंग करवाई गई है। ऐसे में इस फेस्टिवल में ऐसी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है जो 2019 में 50 साल की हो गई हैं। इनमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा