हरियाणा में फिल्म विकास नीति को मंजूरी

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की फिल्म विकास नीति को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार फिल्म निर्माण को लेकर सरकार सिंगल विंडो सिस्टम खोलने वाली है, जहां फिल्म निर्माण से संबंधित जितने भी कागजी काम हैं, उन्हें एक ही जगह पर निपटाया जा सकेगा और इन सारी औपचारिकताओं को निपटाने में सिर्फ 1 सप्ताह का समय लगेगा। हाल ही हरियाणा केबिनेट की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई और फिल्म निर्माण के क्षेत्र हरियाणा को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर भी विचार किया गया। कैबिनेट ने गहन विचार के बाद प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म उद्योग के अंतर्गत एक एंटरप्राइज प्रमोशन पॉलिसी के तहत हरियाणा में बनने वाली फिल्मों को सब्सिडी देने पर भी विचार किया।


बता दें कि साल 2016 में ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य में सिनेमा के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक पॉलिसी की घोषणा की थी। इस दौरान फील्ड विशेषज्ञों  ने कहा था कि इससे गुरुग्राम और उसके आस-पास के क्षेत्रों को लाभ पहुंचने की संभावना है।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा