एनटीपीसी ने वार्षिक पीआरएसआई राष्ट्रीय  पुरस्कार-2019 में हासिल किए 9 अवार्ड


नई दिल्ली, 30 नवंबर, 2019ः देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने वार्षिक पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार-2019 समारोह में 9 पुरस्कार हासिल किए हैं। पुरस्कारों की दौड़ में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की 26 अग्रणी कंपनियां शामिल थीं।


सीएसआर को लागू करने के लिए एनटीपीसी सिम्हाद्री को ब्रांडिंग श्रेणी में 'बेस्ट पीएसयू आॅर्गनाइजेशन'
के तौर पर विजेता घोषित किया गया है। साथ ही, एनटीपीसी ऊंचाहार के न्यूजलैटर 'ई-दर्पण' को ई-न्यूजलैटर कैटेगरी में और कुंभ के दौरान अपने योगदान के लिए इवेंट मैनेजमेंट श्रेणी में पहला स्थान हासिल हुआ।


एनटीपीसी लिमिटेड ने न्यूजलैटर (हिंदी) और ई-न्यूजलेटर जैसी चार अलग-अलग श्रेणियों में दूसरा पुरस्कार जीता। एनटीपीसी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, नई दिल्ली ने 'लाइटिंग स्माइल्स कॉफी टेबल बुक' के लिए 'स्पेशल/प्रेस्टीज पब्लिकेशन अवार्ड' और 'महिला विकास के लिए ब्रांडिंग-बेस्ट प्रोजेक्ट' हासिल किया। 


एनटीपीसी दादरी और एनटीपीसी रिहंद ने भी क्रमशः ब्रांडिंग-बेस्ट सीएसआर प्रोजेक्ट फॉर चाइल्डकेयर और कॉर्पोरेट फिल्म (हिंदी) कैटेगरी में सैकंड रनर-अप के रूप में पुरस्कार जीते।


वार्षिक पीआरएसआई पुरस्कारों के लिए जूरी सदस्यों में स्कोप और इंडियन आॅयल के पूर्व अध्यक्ष शरत बेहूरिया, पीआरएसआई की महासचिव  निवेदिता बनर्जी, आईआईएमसी के महानिदेशक और भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार  मनीष देसाई, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त, भारत सरकार दीपक संधू, भारत सरकार के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और प्रधान सचिव  वजाहत हबीबुल्लाह, बाल अधिकार संरक्षण राष्ट्रीय आयोग की पूर्व अध्यक्ष  स्तुति कक्कड़, पीआरएसआई के नेशनल प्रेसीडेंट डाॅ. अजीत पाठक और बिजनेस इंडिया की एसोसिएट एडिटर  येशी सेली के नाम प्रमुख हैं।


पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) देश में जनसम्पर्क कर्मियों का एक प्रमुख पेशेवर निकाय है।


 


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा