भारत का 50वां इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल 20 नवम्बर से गोवा में शुरू होगा

भारत का 50वां इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल इस महीने की 20  तारीख से गोवा में शुरू होगा। समारोह में 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।फिल्म  फेस्टिवल  में रूस की आठ फिल्में दिखाई जायेंगी।


इनमें आंद्रेई तारकोवस्की : सिनेमा प्रेयर लघु चित्र भी शामिल हैं। यह तारकोवस्की की सफल डॉक्यूमेंट्री फिल्म मानी जाती है। इसमें निदेशक ने अपने जीवन और कार्य को चित्रित किया है।


रूस को इस वर्ष कंट्री ऑफ द फोकस चुना गया है। टली की फिल्म डिस्पाइट द फॉग इस वर्ष फिल्म  फेस्टिवल की उद्घाटन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन यूरोप के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गोरान पस्कालजेविक ने किया है।



 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

‘कम्युनिकेशन टुडे’ की स्वर्ण जयंती वेबिनार में इस बार ‘खबर लहरिया’ पर चर्चा